प्रशासन और सामाजिक संगठनों की मेहनत के चलते रीट की परीक्षा देने डूंगरपुर पहुंचे परीक्षार्थी

On

डूंगरपुर। रविवार को डूंगरपुर जिले में कड़ी सुरक्षा के बिच रिट परीक्षा शुरू हो गई। वही जिले के दूरदराज सेंटरों पर अभ्यर्थी पहुचने के लिए जद्दोजहद करते नज़र आये। साथ ही जिले के सागवाड़ा ब्लॉक में रिट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतू प्रशासन ने, शहर के व्यस्तम चोराहो व मार्गो पर हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध करवाई । जिसमे अन्य जिलो से डूंगरपुर पहुचे रिट अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटरों तक जाने की जानकारी मुहेया करवाई जा रही है ।

हेल्प डेस्क ने अभ्यर्थियों को पहुंचाया स्कूल तक, परीक्षा केंद्र तक नाश्ता पहुंचाया। नगर पालिका, प्रशासन और सामाजिक संगठनों की मेहनत के चलते रीट की परीक्षा देने सागवाड़ा पहुंचे। अभ्यर्थियों को भोजन और आवास की बेहतर इंतजाम मिले। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि परीक्षा से पूर्व ही पालिका, प्रशासन और सर्व समाज की बैठक लेकर रूप रेखा तैयार की थी। रविवार को अभ्यर्थियों के लिए नगरपालिका की ओर से गोल चोराहा और गलियकोट मोड पर हेल्प डेस्क लगाई। जो पूरे दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर और आवास संबंधित जानकारी देते रहे। सुबह सभी सेंटरों पर परीक्षार्थियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई।

पालिका अध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि खटिक समाज, आदिवासी समाज, यादव समाज, पाटीदार समाज, जैन समाज, दर्जी समाज और विप्र फांउडेशन की ओर से अभ्यर्थियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्थाएं की गई थी। एसडीएम राजीव द्विवेदी और तहसीलदार मयूर शर्मा ने अपनी टीम के साथ इन व्यवस्थाओं में पूरी भागीदारी निभाई। सागवाड़ा में सर्व समाज और प्रशासन की ओर से की गई शानदार व्यवस्था के लिए नपाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने सभी का आभार जताया है। साथ ही सागवाड़ा में विभिन्न समाजो और निजी संस्थानों की ओर से परीक्षार्थियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्थाए की गई है

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket