मेडिकल कॉलेज में बीमारियों से बचाव में वेक्सिन की उपयोगिता विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

On

डूंगरपुर।। जिले के थाणा स्थित मेडिकल कॉलेज में आज बीमारियों से बचाव में वैक्सीन की उपयोगिता पर सेमीनार का आयोजन किया गया | जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरो ने बीमारियों के साथ ही वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए फायदे बताएं। कंटीन्यूड मेडिकल एजुकेशन के तहत आयोजित सेमीनार की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ श्रीकांत असावा ने की। डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के डॉ अनिल बघेल व डॉ रूपेश कुमार ने बीमारियों से बचाव में वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में विचार रखे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण में बचाव के वैक्सीन जिस तरह से कारगर है उसी तरह से अन्य बीमारियों में भी वैक्सीन बहुत ही उपयोगी है। डॉ रूपेश कुमार ने मिजल्स, रूबेला और पोलियो की वैक्सीन के बारे में बताते हुए कहा कि यह वैक्सीन बच्चों में कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखते गई।  सेमीनार में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डॉ अक्षय व्यास, सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर, पीएमओ डॉ कांतिलाल मेघवाल ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाएं जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV