श्री मेवाड़ा कलाल समाज आसपुर चोखला बेणेश्वर क्षेत्र की तृतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

On

आसपुर। श्री मेवाड़ा कलाल समाज आसपुर चोखला बेणेश्वर क्षेत्र की तृतीय खेलकूद प्रतियोगिता का डूंगरपुर जिले के बनकोडा कस्बे में गुरुवार को शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 18 टीम भाग ले रही है। बनकोडा कस्बे के खेल मैदान आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धाटन श्री मेवाड़ा कलाल समाज आसपुर चोखला बेणेश्वर क्षेत्र के अध्यक्ष कन्हैयालाल कलाल मुंगेड , युवा मण्डल अध्यक्ष मुकेश कलाल बनकोडा, खेल प्रभारी गणेश लाल कलाल साबला,  संरक्षक कारूलाल कलाल आसपुर, नानूलाल कलाल जोगीवाड़ा, कांतिलाल कलाल , कन्हैयालाल कलाल , प्रभुलाल कलाल , रामलाल कलाल व राकेश कलाल बनकोडा ने भगवान सहस्त्रबाहुअर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण व  दीप प्रज्वलन कर किया। इस दरम्यान समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल कलाल ने समाज की होनहार प्रतिभाओ को तराशने के लिए मय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन की महत्ता को रेखांकित किया। वही सभी प्रतिभागियों को परस्पर प्रेम, उल्लास के साथ  संगठित होकर खेल भावना के साथ आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।।

WhatsApp Image 2021-12-30 at 5.32.24 PM

समारोह में खेलकूद कमेटी अध्यक्ष दीपक कलाल साबला, सचिव अशोक कलाल धानमंडी आसपुर, उपाध्यक्ष तुषार कलाल जोगीवाड़ा, हितेश कलाल आसपुर, मेहुल कलाल आसपुर, विकास कलाल मुंगेड , विपिन कलाल पूंजपुर ने अतिथियों का दुपट्टे की रस्म के साथ स्वागत किया। प्रतियोगिता के पहले दिन बंशीलाल कलाल गडा नाथजी की ओर से चतुर्थ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में सम्पूर्ण भामाशाह के रूप में घोषणा की गई। इस मौके पर चिमनलाल कलाल वमासा, धूलजी  कलाल आसपुर, लक्षण कलाल आसपुर, भूपेंद्र कलाल टोकवासा  नाथूलाल कलाल आसपुर सहित समाज के वरिष्ठ जन व समाज जन मौजूद रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन वमासा इलेवन, कटारा वॉरियर्स, वागड़ ब्रदर्स, राधे कृष्णा सोभावटी, सहस्त्रबाहु सागवाड़ा विजय रही।

Advertisement

Related Posts

Latest News

सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां
गलियाकोट। सिलोही में छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दो श्री...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV