शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस का फ्लेग मार्च, आमजन को कोरोना के खतरे के प्रति किया जागरूक और सतर्क 

On

डूंगरपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डूंगरपुर पुलिस की ओर से बुधवार को डूंगरपुर शहर सहित जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियो व पुलिस के जवानो ने फ्लेग मार्च के माध्यम से आमजन को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक और सतर्क किया | प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार से लेकर प्रशासन सभी अलर्ट मोड़ में आ गए है | सरकार की ओर से नई गाइड लाइन जारी की गई है | वही कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर डूंगरपुर पुलिस भी एक्टिव हो गई है | इसी के मद्देनजर आज डूंगरपुर शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्रो में पुलिस की ओर से फ्लेग मार्च करते हुए लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने का संदेश दिया गया वही पुलिस ने लोगो से बेवजह घरो से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की गई । इधर कोतवाली पुलिस की ओर से भी डीएसपी डूंगरपुर राकेश शर्मा, सीआई दिलीपदान चारण के नेतृत्व के कोतवाली थाने से फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च शहर के भीतरी कॉलोनियों से होते हुए कई मार्गो से होकर गुजरा और लोगो को कोविड गाइड का पालन करने का संदेश दिया। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग कई प्रयास कर रहे है। कोरोना के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई गाइड लागू की गई, जिसमें कई सख्तियां बरती जाने वाली है। ऐसे में लोगो को कोरोना के खतरे के अवगत कराने के साथ आगामी दिनों में सख्ती भी की जाएगी।

SAVE_20220105_213343

ओबरी। कोराना जागरूकता को लेकर ओबरी उपतहसील में फ्लैग मार्च कर कस्बे के विभिन्न मार्गो और मुख्य भोईवाड़ी बाजार में लोगो और व्यापारियों को कोराना guaidline की पालना और जागरूकता का सन्देश देते हुए पाबंद किया। इस मौके पर वृताधिकारी  नरपतसिंह सागवाडा  , ओबरी पुलिस थाना प्रभारी अनिल देवल, सरपंच शंकरलाल डामोर एवं कानी कनैयालाल, कानी मुकेश कुमार, कानी गजेंद्र, कानि लोकेश कुमार, उपस्थित रहे,

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket