डूंगरपुर में रविवार को कोरोना विस्फोट होने से जिले में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए

On

डूंगरपुर || डूंगरपुर में रविवार को कोरोना विस्फोट होने से जिले में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इसमें अकेले शहर से 35 पॉजिटिव केस है। इसके अलावा 11 केस ग्रामीण इलाकों से है। 6 दिनों में डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 109 तक पहुंच गया है।सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री से रविवार को आई रिपोर्ट में 46 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इसमे सबसे ज्यादा 35 केस शहर के अलग-अलग कॉलोनियों से है। इनका डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज ओपीडी में सैंपल लिया गया था। सीएमएचओ ने बताया की डूंगरपुर ब्लॉक से 4 पॉजिटिव केस आए है। इसमें पाडली से 1, बिलड़ी से 2 और गेंजी से 1 पॉजिटिव केस है। इसी तरह बिछीवाड़ा ब्लॉक से 4, आसपुर ब्लॉक से 1 और सीमलवाड़ा ब्लॉक से 2 पॉजिटिव केस आये है। सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के फोन नंबर से उन्हें कॉन्टैक्ट किया जा रहा है। उनके एड्रेस ट्रेस करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें दवाइयां पहुंचा रही है। वहीं कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। मरीज के साथ उनके परिवार के लोगों की कॉन्टैक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाते हुए सभी के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं जिन गांवों में पॉजिटिव केस आ रहे है। उन गांवों में भी सैंपल में लिए शिविर लगाकर बड़े स्तर पर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। डूंगरपुर में 6 दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के आंकड़े को पार करते हुए 109 तक पहुंच गया है। ऐसे में प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना के बढ़ते खतरे से अलर्ट कर रहा है।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV