कोविड टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार गंभीर,कोविड टीकाकरण में कम उपलब्धि पर डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा को किया एपीओ, सागवाडा बीसीएमएचओ डॉ पंकज खांट को दिया अतिरिक्त चार्ज  

On

डूंगरपुर|| राज्य सरकार कोविड टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है | यही कारण है की  कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच कोविड टीकाकरण में कम प्रगति पर डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा को एपीओ को दिया गया है। डॉ शर्मा को तुरंत प्रभाव से जयपुर निदेशालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं। वहीं सागवाडा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ पंकज खांट को सीएमएचओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। 

WhatsApp Image 2022-01-13 at 7.01.55 PM

स्वास्थ्य विभाग के शासन उपसचिव नरेंद्र कुमार सोगानी ने एक आदेश जारी करते हुए डूंगरपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा की तुरंत प्रभाव से पदस्थापन आदेशो की प्रतीक्षा में कर दिया गया है। डॉ राजेश शर्मा की निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए है। आदेश में बताया है कोविड टीकाकरण में डूंगरपुर जिले की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। जिले को दिये गए लक्ष्य के विरुद्ध 85.8 प्रतिशत को ही पहली डोज लगी है। वहीं 70.3 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई गई है। वैक्सीनेशन का औसत प्रतिशत राज्य के औसत से काफी कम है। जनवरी महीने में पहले 10 दिनों में डूंगरपुर में वंचित पहले व दूसरे वैक्सीनेशन डोज में भी 12.9 प्रतिशत की प्रगति रही। कोविड 19 के बढ़ते केस ओर टीकाकरण में कमी देखी गई है। स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फैमेली वैलफेयर द्वारा आईसीयू, वेंटीलेटर, सीपेट ओर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के प्रशिक्षण में भी डूंगरपुर जिले से अनुपस्थिति देखी गई है। कोविड 19 कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए डूंगरपुर जिले की स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई संतोषप्रद नहीं है। इधर जारी आदेश में सागवाडा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ पंकज खांट को सीएमएचओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। 

WhatsApp Image 2022-01-13 at 7.01.55 PM (1)

डूंगरपुर के अलावा टीकाकरण में ये जिले भी है पिछड़े 

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण में कम उपलब्धि पर डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा को एपीओ कर दिया है | टीकाकरण में डूंगरपुर जिला प्रदेश में 29 वे पायदान पर है | वही प्रदेश में कोरोना टीकाकरण में डूंगरपुर से नीचे भी 5 जिले है जिसमे जालोर, भरतपुर, दौसा, करोली और धौलपुर जिला शामिल है | ऐसे में सरकार की कोरोना टीकाकरण के प्रति गंभीरता को देखते हुए इन जिलो में भी भविष्य में गाज गिर सकती है |

 

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV