कार बेकाबू होकर एनएच 48 पर पलटी

12 साल के बच्चे की मौत, माता -पिता समेत 5 लोग घायल
On

car_acident_1577922222_749x421
प्रतीकात्मक चित्र

 

डूंगरपुर। उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही एक कार नेशनल हाइवे 48 पर बेकाबू होकर पलट गई। कार 8 फीट गहरी खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट में कार सवार 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके माता - पिता समेत एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग एमपी के नीमच के रहने वाले है। बिछीवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल तुलसीराम परमार ने बताया की एक वेगेनार कार उदयपुर से अहमदाबाद जा रही थी। एनएच 48 पर बरोठी पैट्रोल पंप के पास जाते ही कार बेकाबू होकर पलट गई। इसके बाद कार 8 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिछीवाड़ा थाने से हेड कांस्टेबल तुलसीराम परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नितिन (12) पुत्र धनराज कुमावत निवासी सोनियाना नीमच एमपी के सिर पर गंभीर चोंट लगने से मौके पर मौत हो गई। एक्सीडेंट में नितिन के पिता धनराज (29) पुत्र शंकरलाल कुमावत, मां टीना  (27), कार ड्राइवर राजेंद्र कुमावत, उसकी पत्नी भावना (21), पुरुषोत्तम (19) पुत्र बाल मुकुंद कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलो को गुजरात के हिम्मतनगर हॉस्पिटल लेकर गए है, जहा उनका इलाज करवाया जा रहा है। हेड कांस्टेबल तुलसीराम परमार ने बताया की मृतक नितिन कुमावत के शव को बिछीवाड़ा हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना को लेकर नीमच एमपी में परिवार को सूचना दे दी है। परिवार के लोगो के आने के बाद सूचना दे दी गई है।

Advertisement

Related Posts

Latest News

सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां
गलियाकोट। सिलोही में छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दो श्री...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV