कोरोना में लगाए 669 कोविड स्वास्थ्य सहायको की सेवाए हुई समाप्त

बेरोजगार हुए सहायको ने ज्ञापन देकर सीएम से की सेवाए पुनः शुरू करने की मांग 
On

डूंगरपुर | राज्य सरकार के निर्देश पर डूंगरपुर जिले में कोरोना में लगे कोविड स्वास्थ्य सहायको की आज से सेवाए समाप्त कर दी है | इधर सेवाए समाप्त होने से जिले में लगे 669 कोविड स्वास्थ्य सहायक अब बेरोजगार हो गए है | बेरोजगार हुए 669 कोविड स्वास्थ्य सहायको ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा है और पुनः सेवाए शुरू करने व बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की है | राज्य सरकार ने कोविड में लगे कोविड स्वास्थ्य सहायको की सेवाए समाप्त करने के आदेश दिए है | उन्ही आदेशो की पालना में डूंगरपुर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने 669 कोविड स्वास्थ्य सहायको की सेवा समाप्त कर दी है |

dfsfdsd

इधर सरकार के इन आदेशो के बाद जिले में 669 कोविड स्वास्थ्य सहायक बेरोजगार हो गए है | इधर सरकार के इन आदेशो के खिलाफ कोविड स्वास्थ्य सहायक कलेक्ट्रेट पहुंचे और फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया | वही प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | इस मौके पर कोविड स्वास्थ्य सहायक कमलेश पाटीदार ने कहा कि अगस्त 2021 में सरकार ने जिले मे 669 कोविड सहायकों की भर्ती की थी। लेकिन सरकार ने अब कोविड स्वास्थ्य सहायको की सेवाए समाप्त करने के आदेश दिए है | सरकार के इस आदेश से डूंगरपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलो के हजारो कोविड स्वास्थ्य सहायक बेरोजगार हो गए है | पाटीदार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग उनके साथ दोहरा व्यवहार कर रहा है। पहले ही लंबे समय से बकाया मानदेय को लेकर सभी आंदोलन कर रहे थे। ऐसे में अब सेवाएं समाप्त करना उनके परिवार के लिए संकट भरा निर्णय साबित हो रहा है।

dsasa

कई कॉविड सहायको को 2 या 3 माह का मानदेय मिला है वही ज्यादातर कोविड सहायकों को भर्ती के बाद से अब तक एक भी महीने का मानदेय नही मिला है। उन्होंने कहा कि कोविड स्वस्थ्य सहायक अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर सर्वे, स्क्रीनिंग कार्य, घर-घर दवा वितरण, कोविड टीकाकरण और सेम्पलिम्ग सहित अन्य कार्य पूरी निष्ठां और ईमानदारी से कर रहे है लेकिन चिकित्सा विभाग, प्रशासन मानदेय देने में तो नाकाम रहा और अब सेवाएं समाप्त कर भूखे मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में कोविड स्वास्थ्य सहायको ने ज्ञापन के जरिये सरकार से पुनः उनकी सेवाए शुरू करने व बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की है | 

Advertisement

Related Posts

Latest News

सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां
गलियाकोट। सिलोही में छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दो श्री...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV