शराब ठेकेदारों ने पुलिस पर लगाये परेशान करने के आरोप , चार ठेकेदारों ने ठेके बंद कर आबकारी विभाग को सौपी ठेके की चाबिया 

On

चौरासी/डूंगरपुर | डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा क्षेत्र के शराब ठेकेदारों ने पुलिस पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने और शराब ठेकों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर परेशान करने के आरोप लगाए है | इधर पुलिस की कार्यशैली से परेशान शराब ठेकेदारों ने सीमलवाडा क्षेत्र के चार ठेके बंद करके उनकी चाबिया आबकारी विभाग को सौप दी है | ठेकेदारों का कहना है जब तक पुलिस परेशान करना बंद नहीं करेगी वे ठेके बंद ही रखेंगे | इधर ठेके बंद होने से आबकारी विभाग को लाखो का नुकसान होगा | 

 शराब ठेकेदार ने पुलिस प्रशासन पर प्रताड़ित करने के लगाये आरोप

डूंगरपुर जिले के शराब ठेकेदार ललित पटेल ने बताया की उसके नाम से झोथरी व उसकी माता के नाम से चाडोली में शराब का ठेका है | ललित पटेल ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की पिछले कुछ समय से पुलिस प्रशासन उसके पिता चंदुलाल पटेल के खिलाफ झूठे मुक़दमे दर्ज किये जाकर परेशान किया जा रहा है | उन्होंने बताया की उनके पिता चंदुलाल के खिलाफ फर्जी मुकदमा 6 अप्रैल को दर्ज किया गया था जिसमे उनका कोई लेना देना नहीं था |

फ्द्ग

वही मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी नहीं की लेकिन 19 अप्रैल को घर में शादी दी थी और शादी के एक दिन पहले परेशान करने की मंशा से पुलिस ने 18 तारीख को जबरदस्ती उठा लिया वही दबाव में आकर उन्हें उस रात छोड़ भी दिया था | लेकिन पुलिस अब वापस गिरफ़्तारी का प्रेशर बना रही है और परेशान किया जा रहा है |

पुलिस ने शराब के ठेके पर डाला डेरा

दस्द्फ़

ललित पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा की इतना ही नहीं पुलिस की ओर से झोथरी, चाडोली, सरथूना व पुनावाडा शराब के ठेके के बाहर पुलिस के जवान तक तैनात कर उन्हें परेशान किया जा रहा है | ललित पटेल ने बताया की कल से जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर चौरासी थाना पुलिस व धम्बोला थाना पुलिस की ओर से जवान उनके ठेकों के बाहर खड़े रहते है पुलिस की मौजूदगी में ग्राहक शराब के ठेकों पर आने पर कतराने लगे है जिसके चलते शराब की बिक्री में गिरावट आई है | ऐसे में कोई भी शराब ठेकेदार अपनी दुकान संचालित नहीं कर पा रहा है |

शराब ठेकेदारो ने आबकारी अधिकारी को सौपी ठेकों की चाबियाँ

अस्द्फ्फस्द

पुलिस की किसी कार्यशैली से नाराज होकर झोथरी, चाडोली, सरथूना व पुनावाडा शराब के ठेकेदारो ने डूंगरपुर जिला आबकारी अधिकारी से मुलाक़ात की है | वही ठेकों को बंद करते हुए उनकी चाबी विभाग को सौप दी है | वही उन्होंने विभाग के अधिकारियो को साफ़-साफ़ कहा है की जब तक पुलिस इस तरह से शराब के ठेकेदार को परेशान करना बंद नहीं करेंगे वे ठेके संचालित नहीं करेंगे | वही इसकी पुरी जिम्मेदारी विभाग की होगी |

ठेकों की सालाना करोड़ो की है गारंटी

द्सदस्द

गौरतलब है की सरथूना दुकान की 4 करोड़ 10 लाख की सालाना गारंटी है, तो वही इसके अलावा चाडोली की एक करोड़ 68 लाख, झोथरी दुकान की एक करोड़ 20 लाख और पुनावाडा शराब की दुकान की 5 करोड़ 35 लाख की गारंटी है | 

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV