आराधना :  आराधना भवन के मुख्य द्वार के लाभार्थी नाम पट्टीका का अनावरण

On

जयेश भावसार @ आसपुर |  आसपुर  के अमिझरा पार्श्वनाथ जिनालय में बुधवार को उपाध्याय प्रवर पीयुष विजय जी महाराज साहब के पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से नुतन आराधना भवन के मुख्य प्रवेश द्वार का अनावरण व  पुजारी भवन का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर महाराज साहब ने कहा कि धर्म में दिया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता है।धर्म के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना हीं असल में धर्म है । भवन  निर्माण व पुजारी भवन में बोलीं लेने वाले सभी भामाशाहों को बधाई दी। इन्होंने लिया लाभ_ जैन श्वेतांबर संघ आसपुर में नूतन आराधना भवन के मुख्य प्रवेश द्वार का लाभार्थी जयना पत्नी अमित सिरोया थे ।पुजारी आवास की भूमि के पूजन के लाभार्थी परिवार निर्मला बहन पत्नी शांतिलाल सेमलावत नवीन कुमार पुत्र निहालचंद कोठारी,  राजकुमारी धर्म पत्नी स्व. वस्तु पाल सुरावत परिवार ने थे । व भूमि पूजन किया। भामाशाहों का किया  बहुमान _जैन श्वेतांबर संघ द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार, पुजारी भवन सहित कई कार्यों में  दान देने वाले भामाशाहओं का पगड़ी ,तिलक , श्रीफल व माल्यार्पण कर बहुमान किया।

अगला चातुर्मास उदयपुर में _आसपुर में विराजित आचार्य पीयूष विजय जी महाराज साहब को जालम चंद जैन परिवार द्वारा अगला चातुर्मास उदयपुर में करने के लिए विनती की। जिस पर महाराज साहब ने विनती को स्वीकार किया।जिससे पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्वेतांबर संघ के अध्यक्ष अशोक भमावात, प्रवीण भमावत ,संजय भ, श्रीपाल ,नीतुल ,जयंतीलाल ,रजनीकांत, विपिन ,गौरव ,महिला मंडल अध्यक्ष राजेश्वरी बेन , इलू भमावत, मनीषा भमावत ,मनीषा सेमलावत, मंजुलाबेन सहित सैकड़ों की तादात में धर्मावलंबी उपस्थित थे।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV