दबंगई का आरोप : सीआई पर शराब के नशे में सीसीटीवी केमरे तोड़ने, अभद्र व्यवहार व धमकी देने का लगा आरोप

On

चौरासी/ डूंगरपुर | जिले में धम्बोला थाना पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी के घर पहुंची पुलिस ने परिजनों ने शराब के नशे में सीसीटीवी केमरे तोड़ने व धमकाने का आरोप लगाया है। मामले में परिजनों ने चौरासी थाने में धम्बोला थाने के सीआई व उनके साथ आये पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। इधर सीआई भैयालाल आंजना द्वारा केमरे तोड़ते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

 

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण पाटीदार ने बताया की झोथरी निवासी सुशीला देवी कलाल पत्नी चंदुलाल कलाल ने चौरासी थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में सुशील देवी ने बताया की आज रविवार दोपहर को धम्बोला थाने के थानाधिकारी भैयालाल आंजना शराब के नशे में अपने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ उनके झोथरी निवास पर आये। इस दौरान शराब के नशे में थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने सुशीला देवी व उनके परिजनों के साथ गाली गलोच की साथ ही अभद्र व्यवहार किया । इतना ही नहीं थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने उनके घर के गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी बंदूक से तोड़ दिया। वही थानाधिकारी आंजना ने बंदूक उठाते हुए जान से मारने की और इनकाउंटर करने की भी धमकी दी।  जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पीडिता सुशीला देवी कलाल ने पुलिस को उपलब्ध करवाया है। इधर सुशीला देवी की रिपोर्ट पर चौरासी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है की झोथरी निवासी चंदूलाल कलाल के खिलाफ धम्बोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी का एक मामला दर्ज किया था। चंदुलाल कलाल ने पुलिस ने फर्जी तरीके से मामला दर्ज करने व राशि मांगने के आरोप भी लगाए थे। वही मामले में स्टे के लिए हाईकोर्ट की शरण भी ली थी। इधर स्टे हटने के बाद धम्बोला थाना पुलिस आरोपी चंदुलाला की तलाश कर रही है। लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड में नहीं आया है। इसी मामले के चलते चंदुलाल की गिरफ्तारी के लिए धम्बोला थाना पुलिस चंदुलाल कलाल के घर गई थी। 

Advertisement

Related Posts

Latest News

सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां
गलियाकोट। सिलोही में छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दो श्री...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV