वागड़ अयोध्या भीलूड़ा मे पहुंची गौ पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना यात्रा ,जय श्री राम, जय गौ माता के जयकरो में साथ भव्य स्वागत

On

सागवाडा। । वागड़ अयोध्या के नाम से प्रसिद्ध भीलूड़ा गाँव मे 12 सालों से चल रही 31 वर्षीय गौ पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना यात्रा पहुँची। गौ भैरव उपासक पूज्य संत जगदीश गोपाला महाराज का सेलोता मोड़ पर भीलूड़ा सहित आस – पास गाँव के गौ भक्तों ने जय श्री राम, जय गौ माता के जयकरो के साथ भव्य स्वागत किया। वही पंचाल समाज की ओर से गुरुदेव श्री को गुड़ से तोला गया एवं इस दौरान महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर पूज्य संत का अभिनंदन किया। यात्रा सेलोता मोड़ से गाँव के विभिन्न मार्गों से होते हुये रघुनाथ मंदिर प्रांगण पहुँची ।

इस दौरान यात्रा का विभिन्न समाज के लोगो ने स्वागत द्वार लगाकर पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया। पूज्य संत जगदीश गोपाल महाराज ने श्री रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती उतारी । पूज्य संत जगदीश गोपाल महाराज ने मंदिर प्रांगण में गौ सेवा पर प्रवचन देते हुए बताया कि गौ सेवा से व्यक्ति के सारे दुख दर्द कष्ट दूर हो जाते है। महाराज ने गौ माता की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि गौ रूपी तीर्थ में गंगा आदि समस्त नदियो तथा तीर्थ का आवास है , उसकी परम पावन धुली में पुष्टि विद्यमान है । गाय के गोबर में साक्षात लक्ष्मी विराजमान है एवं मूत्र से कई असाध्य व्याधियो का नाश होता है । गाय की महिमा को विज्ञान और अध्यात्म से जुड़े कई तथ्य पर प्रकाश डाला। धर्मावलंबियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर गौ संरक्षण दे तो गौ शालायो की आवश्यकता नही होगी । वही कार्यक्रम में सागवाडा नगरपालिका चेयरमैन नरेंद्र खोड़निया, तहसीलदार मयूर शर्मा व ललित पांचाल सहित गौ भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया । महाराज भीलूड़ा से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम जेठाना में करेंगे ।

इस अवसर पर सरपंच प्रवीण डामोर ,उपसरपंच पदमा सोमपुरा , जिला परिषद सदस्य हरीश आहारी , विष्णु मंडल के सदस्य नरेंद्र भगत , लक्ष्मण लाल पांचाल ,सुरेश भट्ट, कमलाशंकर जोशी,देवीलाल पंचाल,रमेश सोमपुरा , धीरेंद्र पांचाल ,सुनील पंड्या , जवाहर भाटिया , उमेश पंड्या, प्रकाश पंड्या, किशोर मेहता, सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV