नशामुक्ति के साथ "हर घर रक्तवीर" के संकल्प को 14 रक्तवीरो ने रक्तदान कर किया साकार

On

बांसवाडा | आज़ादी का अमृत महोत्सव जहाँ एक ओर तो प्रधानमंत्री के आह्वान पर समस्त राष्ट्र में हर घर तिरँगा अभियान चलाया गया | वही वागड़ क्षेत्र से लगातार चल रही "हर घर रक्तवीर" Har Ghar Raktveer की पहल को सार्थक करने सपना फाउंडेशन Sapna Foundation एवं जमना विकास सेवा संस्थान के रक्तवीरो द्वारा महात्मा गाँधी हॉस्पिटल MG Hospital पहुँचकर 14 रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया।

रक्तदान में इनका रहा विशेष सहयोग

जमना विकास सेवा संस्थान Jamana Vikaas Seva Sansthaan का भी रक्तदान के लिए विशेष सहयोग रहा। इस दौरान संचालक वीरेंद्र सिंह के साथ 11 रक्तवीरो ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया | रक्तविरो में नरपत सिंह राठौड़ बाड़मेर, शिवम सिंह अलवर, दिपक यादव जयपुर, निखिल कुमार, जीतू डूडी जोधपुर, कालूराम जोधपुर, जीतू रायदाना जोधपुर, भगत सिंह जोधपुर, राकेश  बाँसवाड़ा, राजेंद्र पाटीदार रतलाम, प्रतिक चौधरी जोधपुर व दो अन्य रक्तवीर कल्पेश भट्ट, हरीश पटेल जालौर द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान रौटरी क्लब अध्यक्ष राहुल सर्राफ़, सपना फाउंडेशन सेवावीरो के साथ ब्लड बैंक से चंद्रेश  का सहयोग रहा।

जिले से बाहर के रहे सभी रक्तवीर

स्वतंत्रता दिवस को विशेष बनाने आये इन रक्तदान शिविर का सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह रहा कि इन रक्तवीरो मे अधिकांश रक्तवीर बाँसवाड़ा ज़िले के बाहर के है परंतु "हर घर रक्तवीर" की पहल को राज्यभर में पहुँचाने के लिए उनके द्वारा रक्तदान किया गया। जमना विकास सेवा संस्थान के संचालक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि रक्तदान सीधे किसी के जीवन को बचा रहे है इसलिए हम नशामुक्ति के संकल्प के साथ ही हर घर रक्तवीर की मुहिम से जुड़ रहे है।

सपना परिवार को वागड़ ने सराहा

WhatsApp Image 2022-08-15 at 12.30.25 PM

दो बार राज्य स्तर पर सरकार द्वारा सम्मानित सपना फाउंडेशन को अमृत महोत्सव  Amrit Mahotsav 2022 के उपलक्ष्य में सागवाडा, साबला, व कोटड़ा में स्दंस्था के सदस्यों को रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता व उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

संस्था ने जन्मदिन पर किया सम्मान

WhatsApp Image 2022-08-16 at 4.51.29 PM

सपना फाउंडेशन के निर्देशानुसार मंगलवार को संस्था के सागवाड़ा टीम के सदस्य दीपक सरियोत घोटाद का जन्मदिन होने पर सागवाड़ा प्रभारी राहुल सेवक सिलोही के नेतृत्व में दीपक सरियोत को फाउंडेशन की ओर से बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान सागवाड़ा प्रभारी राहुल सेवक सिलोही, पियूष जोशी पिंडावल, भावेश पंड्या जेठाना, पंकज पाटीदार पादरा, धनेश्वर पाटीदार जेठाना, अजय बुझ सागवाड़ा, दीपक परमार सागवाड़ा, ब्लड बैक प्रभारी हरी व कुलदीप सिंह मौजूद रहे |

Advertisement

Related Posts

Latest News

सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां
गलियाकोट। सिलोही में छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दो श्री...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV