साबला हरिमन्दिर में 13 चोखला के पीपा दर्जी समाज की बैठक संपन्न हुई

On

साबला | साबला हरिमन्दिर में बेणेश्वरधाम के पीठाधीश्वर महन्त अच्युतानंद महाराज के सानिध्य व केबिनेट मंन्त्री महेंद्रजीत मालवीया के मुख्य अतिथि में वागड अंचल के 13 चोखला के पीपा दर्जी समाज की बैठक संपन्न हुई। बेठक में काबीना मंत्री व महन्त ने बताया कि शिक्षा, संस्कृति, संस्कार, संगठन व अनुशासन समाज की पहचान है। बैठक की शुरुआत मंचासीन अतिथियो व समाजजनों ने भगवान श्री गणेश, पीपा जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की। इस दोरान समाज के वक्ताओं ने सभी 13 चौखलो के रीति रिवाज समान,सामुहिक विवाह समारोह, महासमिति का गठन,युवाओं के रोजगार,पीपा जयन्ती मनाने, शिक्षा व बालिका शिक्षा को बढ़ावा के साथ प्रतिभाओ का सम्मान समारोह सहित समाज के विकास व उत्थान पर अपनी बात कही। बैठक में शांतिलाल साबला सेवा समिति अध्यक्ष बदामिलाल खड़गदा ,छःचौखला अध्यक्ष मगनलाल खांदु कॉलोनी, तेरह चौखला अध्यक्ष दिलीप बांसवाड़ा, गोवर्धन जी सागवाड़ा, नटवर लाल गलियाकोट, महेश डूंगरपुर, कांतिलाल साबला, कचरूलाल आसपुर,चेतनलाल पारसोला प्रतिनिधि, छगन परतापुर प्रतिनिधि, कन्हैयालाल घाटोल, लक्ष्मीलाल लोहारिया, नगिन बागीदौरा, हरिराम जी तलवाड़ा, नारायण लाल धम्बोला , नानुलाल पंवार डूंगरपुर शिक्षा समिति 13 चौखला , दिलीप जी पंवार सेवा सन्थान बांसवाड़ा, योगेश जी एकता मंच के विशिष्ठ आतिथ्य रहे। बेठक में राजेश टेलर सागवाड़ा एवम् छत्रपाल शिवजी इस मौके पर नारायण लाल दर्जी सागवाड़ा, छगनलाल परतापुर, राजेंद्र गांगड तलाई, सागरमल तलवाड़ा, रमेश चिखली, नरेश आनदपुरी,दिलीप छिच, सेवा समिति से नानालाल सागवाड़ा ने अपने विचार प्रकट किये। बैठक के अंत मे सर्वम्मति से 13 चोखलो के महासमिति के अध्यक्ष शांतिलाल दर्जी साबला को अध्यक्ष मनोनित किया। इस मौके पर जगदीश कॉलोनी,जयकांत चितरी,भरत सागवाड़ा, मिथुन आरा,प्रफुल ओबरी, भूपेश सागवाड़ा, महेश पुनाली, मयूर साबला, लोकेश,अमित डूंगरपुर, विशाल कुंआ, अशोक पादरडी बड़ी उपस्थित रहे।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV