गोवंश में लम्पी वायरस का मामला, युवाओ ने गो का उपचार कर दिया मानवता संदेश

On

साबला/आसपुर । जिले में गायो में लम्पी वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए साबला कस्बे के नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में युवाओं ने एकजुट होकर गोवंश की बाड़ेबंदी करते हुए पशु चिकित्सको के साथ मिलकर सेकड़ो गोवंश को टीके लगाये। जिसको देखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शुक्रवार शाम को क्षेत्र में विचरण करने वाली करीब डेढ़ सौ से अधिक गायों की बाड़ेबंधी की एवं इन्हें एक मैरिज गार्डन में बंद कर इनका उपचार कराया। गायों में संक्रमण के चलते चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी मवेशियों का टीकाकरण किया गया। साथ ही स्किन पर दवाई का छिड़काव किया गया। 

WhatsApp Image 2022-08-20 at 6.30.44 PM
साबला उपसरपंच जयेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों गौ माताओं में लम्पी वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए कृष्ण अवतारी  संत मावजी महाराज की भूमि पर कृष्ण जन्मोत्सव के तहत युवाओं ने गौ माताओं की सेवा के लिए उचित कदम उठाया एवं गौ माताओं की बाड़े बंधी करते हुए। इनका उपचार कराया। संक्रमित गायों को 1 माह के लिए पुलक गार्डन में कोरोनटवाईन किया गया है। जिनके भोजन के लिए चारे की व्यवस्था युवाओं द्वारा  लोगो अपील की जा रही है।     

170 मवेशियों का किया उपचार

वही युवाओं द्वारा मवेशियों के उपचार की सूचना पर पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी टेकचंद चौहान, एलएसए धुलेश्वर पाटीदार, विनोद यादव, राम सिंह गरासिया, रामलाल मीणा, माया डामोर, ईश्वरदास साद ने 170 मवेशियों  को वैक्सीनेशन किया एवं स्क्रीन पर दवाई का छिड़काव किया। सूचना पर संयुक्त निदेशक डॉ दिनेश बामणिया भी मौके पर पहुंचे एवं चिकित्सक टीम को संक्रमित मवेशियों को अलग-अलग रखने के निर्देश दिए एवं युवाओं की इस पहल को अनुकरणीय बताया। 

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV