कडाणा विभाग की भूमि का नामांतरण और रजिस्ट्री का मामला : निलंबन की कार्रवाई को लेकर पटवारियों में रोष, तीन दिन में निलंबन वापस लेने की माँग

राजस्थान राजस्व मंडल सेवा परिषद उप शाखा सागवाड़ा ने सौंपा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 
On

सागवाड़ा। कडाणा विभाग की भूमि का नामांतरण खोलने और रजिस्ट्री करने के मामले में डूंगरपुर कलेक्टर द्वारा की गई निलंबन की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को सागवाडा क्षेत्र के पटवारियों ने विरोध दर्ज कराया। पटवारियों का कहना था कि इस पूरे प्रकरण में तहसीलदार गिरदावर और पटवारी ने जो कार्रवाई की उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की थी इसके बाद भी उनके ख़िलाफ़ निलंबन की कार्रवाई की गई। 

ग्द्फ्ग

डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड अंतर्गत राजस्व विभाग के अधिकारियों को जिला कलेक्टर के द्वारा निलंबित करने के मामले को लेकर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद उप शाखा सागवाड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोडनिया के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। निर्दोष अधिकारियों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है यह सरासर गलत है और अगर 3 दिन के भीतर इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो पटवार मंडल हड़ताल पर उतर आएगा। आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं कि इसमें उच्च अधिकारी भी संलिप्त हैं और कई बड़े राजनेता भी संलिप्त हैं ऐसे में इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV