ट्रैफिक पुलिस में मासिक बंदी का खेल उजागर, ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सुरेंद्र और बिचौलियों के बीच बंदी के ऑडियो वायरल

एसपी ने ट्रेफिक इंचार्ज व 3 हैड कांस्टेबल को हटाया 
On

डूंगरपुर | जिले में पुलिस इन दिनों भ्रष्टाचार से जुड़े मामलो में सुर्खीयो में बनी हुई है |  पहले शराब तस्करों से मंथली, फिर  अवैध शराब को निस्तारित नही कर तस्करों को बेचने और अब ट्रैफिक पुलिस की मंथली का खुला खेल उजाकर हुआ है। ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और बिचोलियो के बीच अवैध वसूली की बातचीत के कई ऑडियो वायरल हुए है | जिसके बाद एसपी राशी डोगरा ने ट्रेफिक इंचार्ज व 3 हैड कांस्टेबल को ट्रेफिक ड्यूटी से हटाने की कार्रवाई की है | 

भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में डूंगरपुर पुलिस की छवि राजस्थान में बिगडती जा रही है | डूंगरपुर जिले के पहले शराब तस्करों से मंथली लेने का मामला सामने आया | फिर इसके बाद जब्तसुदा अवैध शराब का नष्टिकरण नहीं कर शराब तस्करों को बेचने का मामला सामने आया | वही इस बार ट्रेफिक पुलिस द्वारा अवैध वसूली को लेकर बातचीत के कई ऑडियो वायरल हुए है |  जिसमें वाहन चालकों से मंथली के नाम पर वसूली हो रही है। मंथली नही देने पर उनका चालान काटने या गाड़ी जब्त करने तक की धमकी दी गई है। ऐसे करीब 13 ऑडियो बताये जा रहे है | जिसमे ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार बिचोलियों और गाड़ी चालकों को फोन कर मंथली देने के लिए कह रहा है। वही मंथली नही देने पर उनकी गाड़ी का चालान काटने, गाड़ी नहीं चलने देने या फिर जब्त करने की धमकी दे रहे है। इस पूरे मामले में बिचौलिए की भूमिका भी संदिग्ध है जो डूंगरपुर शहर से चलने वाली सभी गाड़ियों पर निगरानी रखकर उनसे वसूली करता है और फिर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को दे देता है। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ट्रैफिक इंचार्ज रमेशचंद्र पाटीदार का भी खास माना जाता है। इधर ये पूरा मामला डूंगरपुर एसपी राशी डोगरा की जानकारी में आने के बाद एसपी राशि डोगरा ने ट्रैफिक इंचार्ज रमेशचंद्र पाटीदार,  हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, डूलेसिंह ओर हीरालाल को ट्रेफिक ड्यूटी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है | वही मामले की जांच की जा रही है | इधर एसपी राशि डोगरा ने अब डूंगरपुर शहर के ट्रेफिक की व्यवस्था सहायक उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह को दी है |

Advertisement

Related Posts

Latest News

सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां सिलोही में मूर्ति स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं ने हवन में समर्पित की आहुतियां
गलियाकोट। सिलोही में छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरे दिन शनिवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर दो श्री...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV