बंद बोडी कंटेनर से गुजरात तस्करी हो रही थी 35 लाख की शराब, पुलिस ने कंटेनर जब्त कर चालक सहित दो आरोपी किये गिरफ्तार 

On

डूंगरपुर । जिले की बिछीवाडा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है | पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर अवैध शराब से भरे एक बंद बोडी कंटेनर को जब्त कर 505 कार्टन शराब बरामद किये है | वही कंटेनर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | जब्त शराब की कीमत 35 लाख रूपये की बताई जा रही है | इधर दो दिन पहले भी रतनपुर पुलिस चौकी ने 30 लाख की शराब पकड़ी थी | 

IMG_20220917_212325

डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया की डूंगरपुर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है | इसी अभियान के तहत मुखबिर के जरिये राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बोर्डर से होकर गुजरात अवैध शराब तस्करी की सुचना मिली थी | सूचना पर बिछीवाडा थाने के उप निरीक्षक प्रभुलाल, रतनपुर चौकी प्रभारी सुशील दसोरा, कांस्टेबल वसीम खान,लोकेन्द्र, सुनील और नरेंद्र ने रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी शुरू की |  इस दौरान उदयपुर की तरफ से आ रहे एक बंद बॉडी कंटेनर को रोककर पुलिस की ओर से तलाशी ली गई तो कंटेनर के अंदर प्लास्टिक के ड्रमों में फाइबर रूई की आड़ में शराब की बोतले भरी हुई थी । जिस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया | वही कंटेनर से शराब की बोतल को बाहर निकाला |

IMG_20220917_212347

इस दौरान पुलिस ने कंटेनर के अंदर प्लास्टिक के ड्रमों में भरी विभिन्न ब्रांड की 505 कर्टन अवैध शराब जब्त की | जब्त शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है | इधर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कंटेनर चालक हरियाणा राज्य से हिसार जिले के निवासी विनोद पिता निहालसिंह जाट और उसके सहयोगी प्रदीप पिता जयेश जाट को गिरफ्तार किया | पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से शराब को कंटेनर में भरकर गुजरात के अहमदाबाद जा रहे थे। फिलहाल पुलिस शराब बेचने और खरीदने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV