सोमकमला आम्बा की पेयजल योजना कार्मिको के हड़ताल पर जाने से चरमराई

दो माह से कार्मिकों का भुगतान अटका, 61 गांवो में बाधित रहेंगी जलापूर्ति
On

आसपुर।  सोम कमला आम्बा से 61 गांवो में शुद्ध पेयजल के तहत  फ्लोराइड मुक्त पेयजल सप्लाई सोमवार को सुबह दस बजे से सप्लाई कार्मिको ने बन्द कर दी। जिससे गांवो में होने वाली जलापूर्ति बन्द हो गई है तो वही लोगो को पेयजल के पानी के लिए भटकने का अंदेशा बना हुआ है।   बांध से 61 गांवों की फ्लोराइड शुद्ध पेयजल सप्लाई करने वाले  48 कार्मिको का  2 माह का भुगतान  ठेका कम्पनी द्वारा नही किया गया है। जिसको लेकर कार्मिक प्लांट पर पहुंचे व ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया, किन्तु ठेकाकर्मी के नही आने पर सप्लाई बाधित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर तखतसिंह, महेश मीणा, देवीलाल मीणा, सुरेश, गणेश, देवेंद्रसिंह, जगदीश आदि मौजूद थे।        

ठेकाकर्मी ने लिया चार्ज

सोम कमला आम्बा की  सप्लाई  का ठेका  दो अगस्त को गोधारा कंट्रक्शन जोधपुर का हुआ था,किन्तु इसने अबतक वर्क ऑर्डर नही लेने से पूर्व में संचालित जेसीकेसी एजेंसी द्वारा सप्लाई का कार्य देखा जा रहा है। ऐसे में अबतक ठेकाकर्मी द्वारा चार्ज नही लेने कार्मिको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।         

इनका कहना सप्लाई कार्मिको का एक माह का भुगतान बाकी है। जिसका विलम्ब हुआ है। कार्मिको के द्वारा इस तरह आंदोलन करना गलत है। ठेका एजेंसी के टेंडर होने के बाद एजेंसी ने वर्क ऑर्डर नही लिया है। ऐसे में पुरानी एजेंसी द्वारा व्यवस्था बनाए रखी है। नई एजेंसी के टेंडर निरस्त करने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। विभाग कार्मिको का भुगतान समय पर करवाने का प्रयास कर रहा है। - कोदरलाल मीणा, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग आसपुर।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV