सीमलवाड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

On

सीमलवाड़ा | मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर ने शुक्रवार को क्षेत्र की स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कदवाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुरा का औचक निरीक्षण किया। राउमावि डुका में सुबह प्रार्थना सभा स्थल पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर नियमित विद्यालय मैं आने एवं घर पर 5 से 6 घंटे अध्यापन कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं प्रातः जल्दी उठने व समय पर विद्यालय आने एवं अनुशासित रहते हुए पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए राज्य सरकार की प्रोत्साहन योजना स्कूटी, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति आर्थिक सहायता आदि पर प्रकाश डाला।

fsgdfhg

साथ ही विभागीय गतिविधियों शिक्षण कार्य, कार्य पुस्तिकाओं से अभ्यास कार्य,  मध्यान भोजन कार्यक्रम , विद्यालय की साफ-सफाई , रिकॉर्ड संधारण, शाला दर्पण रैकिंग इत्यादि का निरीक्षण किया एवं संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश दिए  निरीक्षण के दौरान डुका प्रिंसिपल इकबाल हुसैन भी मौजूद रहे । वही राउमावि डुका एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कदवाल में एमडीएम प्रभारी 3 साल से लगातार प्रभारी रहने पर संस्थाप्रधान को फटकार लगाते हुए तत्काल ही एमडीएम प्रभारी बदलने की कार्रवाई कर चार्ज सौंपा।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket