टू व्हीलर चालक कृपया ध्यान दें..वरना बाहर निकलने पर लग सकता है भारी जुर्माना

पुलिस ने जो दिखा बिना हेलमेट, फूल व चोकलेट देकर किया जागरूक
On

सागवाड़ा । रविवार को सागवाड़ा पुलिस द्वारा नगर के गोल चौराहे पर थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जो बाइक सवार बिना हेलमेट व कार सवार बिना सीट बेल्ट के चलाता मिला उसे फूल व चोकलेट देकर शर्मिंदा करते हुए आगे से हेलमेट लगाने की हिदायत दी। सागवाड़ा गोल चोराहे पर सागवाड़ा थाना पुलिस ने जो बाइक सवार बिना हेलमेट व कार सवार बिना सीट बेल्ट के चलाता मिला उसे फूल व चोकलेट देकर शर्मिंदा करते हुए आगे से हेलमेट लगाने की हिदायत दी। सागवाड़ा पुलिस थानाधिकारी शलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया और रोड पर बिना हेलमेट के बाइक दौड़ा रहे युवाओ और अधेड़ उम्र के लोगो को फूल व चोकलेट देकर हेलमेट के लिए जागरूक किया।

 WhatsApp Image 2022-09-25 at 2.58.45 PM

इस दौरान लोगों ने फूल व चोकलेट लेते हुए शर्मिंदगी महसूस की और आगे से बिना हेलमेट बाइक ना चलाने की बात पुलिस से की।  सागवाड़ा पुलिस ने लगभग सैकड़ो लोगों को फूल व चोकलेट देकर ये अनोखा जागरूकता अभियान चलाया।  सागवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये गए इस अनोखे जागरूकता अभियान की चारो तरफ चर्चा रही और इसके बाद कम से कम वो लोग तो सुरक्षा के इंतजमात करके चलेंगे। 

WhatsApp Image 2022-09-25 at 2.58.45 PM (1)

वही थानाधिकारी शलेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को सागवाड़ा गोल चोराहा पर जागरूकता अभियान चलाया है जो लोग बिना सीट बेल्ट के थे हेलमेट नहीं लगाया था उनको फूल व चोकलेट देकर उन्हें आगे से हैलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। 
इस अवसर पर थानाधिकारी शैलेंद्रसिंह चौहान, हेड कांस्टेबल हरिसिंह, मनोज एकोत, यातायात प्रभारी राजेंद्र सिंह सहित सागवाड़ा थाना के पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV