सागवाड़ा में विप्र फाउंडेशन का महाकुंभ 26 को,  शंखनाद से होगा शुभारंभ तथा भजन-कीर्तन व महा आरती से दिखेगा कुंभ परिदृश्य

केंद्रीय नेतृत्व ने किया मौका मुआयना, विप्र महाकुंभ को लेकर क्षेत्रवार सौंपी जिम्मेदारी
On

सागवाड़ा । स्वर्गीय भिखा भाई राजकीय महाविद्यालय में 26 मार्च को आयोजित होने वाले विप्र फाउंडेशन प्रदेश जोन 1 - ए वागड,मेवाड़ व हाड़ौती क्षेत्र के विप्र परिवारों व स्थानीय सर्व समाजजन के सप्तम विप्र महाकुंभ को लेकर राष्ट्रीय संरक्षक धर्म नारायण जोशी व प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा की अनुशंसा पर मुख्य संयोजक भूपेंद्र पंड्या विफा जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास ने क्षेत्रवार संयोजकों का मनोनयन कर जिम्मेदारी सौंपी।
सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मुख्य समन्वयक तेज प्रकाश जोशी व सह संयोजक सुभाष चंद्र भट्ट भीलूड़ा होंगे। पाड़वा क्षेत्र से मुख्य संयोजक त्रिभुवन चौबीसा व सहसंयोजक पर देव शंकर शर्मा गामड़ी देवकी, नयन चौबीसा पाडवा व छोटेलाल त्रिवेदी ओड को जिम्मेदारी दी गई। सरोदा क्षेत्र से प्रधान समन्वयक हितेश रावल सरोदा और सह समन्वयक मनोज त्रिवेदी वरसिंगपुर, सुरेश बडलिया, जगदीश जोशी व देवीलाल नयागांव, राजेश भट्ट व दीपक पंड्या सामलिया, हिमांशु उपाध्याय व विनोद मेहता सरोदा, ओम प्रकाश पुरोहित, सुरेश जोशी उपेंद्र रावल पादरी बड़ी, अखिलेश पारडा पड़ौली, प्रदीप जोशी वमासा, भाल चंद्र व्यास पादरडी से मनोनीत किये गए। खड़गदा क्षेत्र के मुख्य संयोजक डॉ विमलेश पंड्या होंगे व सह संयोजक हर्षद ठाकर चितरी, नरेश त्रिवेदी रामसौर, विशाल पंड्या व शशिकांत पंड्या सिलोही, जय प्रकाश भट्ट जसेला, बालकृष्ण पंड्या हडमाला, प्रह्लाद जोशी दीवड़ा छोटा, दीपक चौबीसा व नीतेश व्यास सूरजगांव,भवानी शंकर ब्राह्मण व प्रदीप गामोठ घोटाद को जिम्मेदारी दी गई l भीलूड़ा क्षेत्र के मुख्य संयोजक धीरज मेहता जेठाना को बनाया गया व सह संयोजक जयप्रकाश पंड्या भीलूड़ा, हिमांशु शर्मा, मनोज पंड्या, चंद्रकांत जोशी जेठाना, पंकज चौबीसा सेलौता, नवीन भट्ट कानपुर, दीपक जोशी व मनोज श्रीमाली दीवड़ा बड़ा, कमलेश व्यास वान्देरवेड और नारायण पंड्या आरा होंगे। वरदा क्षेत्र से प्रधान संयोजक यतीन भट्ट गोवाडी व संयुक्त संयोजक पद पर कांति शंकर गामड़ा ब्राह्मणीया, प्रमोद भट्ट व देवेंद्र भट्ट नंदौड़, कृष्णकांत पंड्या टामटिया, महेश चौबीसा व नरेंद्र एल भट्ट, दीपक जोशी वरदा, ललित पूंजोत बरबोदनिया को जिम्मेदारी दी गई l इसी प्रकार पादरा क्षेत्र से गणेश त्रिवेदी, जयेश उपाध्याय कोकापुर, पवनेश जोशी व मुकेश भट्ट भासौर, मांडव से विष्णु प्रसाद व पारड़ा मेहता से अरविंद मेहता को दायित्व दिये गये। इसके अलावा मंच साज-सज्जा, डोम साज-सज्जा, जल, भोजन प्रसाद, पार्किंग, बैठक व्यवस्था पंजीकरण आदि कमेटियों के प्रभारी बनाकर उनके विस्तार हेतु निर्देश दिए गए।
मुख्य संरक्षक धर्म नारायण जोशी ने बताया कि शंखनाद से शुभारंभ होगा तथा भजन-कीर्तन व महा आरती से कुंभ का परिदृश्य अभी लक्षित होगा। सामाजिक समरसता वृद्धि,आपसी सौहार्द व प्रेम वात्सल्य हेतु इन प्रयासों को सतत जारी रखने का आह्वान किया। कन्हैया लाल व्यास ने इकाई स्तर पर किए जा रहे प्रचार प्रसार व घर-घर निमंत्रण की जानकारी दी। कुंभ आयोजन की पूर्व संध्या पर समस्त ग्रामों में मशाल जुलूस अथवा वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया। धर्म नारायण जोशी के नेतृत्व में कोर कमेटी ने कुंभ स्थल का मौका मुआयना कर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयोजन स्थल पर माकूल व्यवस्थाओं को लेकर विशाल मंच का निर्माण किया जा रहा है तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों, साधु-संतों, महिलाओं तथा आमजन हेतु विभिन्न खंडों में बैठक व्यवस्था की गई है वही गर्मी को देखते हुए फववारों, शीतल जल व्यवस्था तथा महाप्रसाद भी रहेगा।
कोषाध्यक्ष अनुराग पाठक ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुरेश चंद्र चौबीसा, विनोद जोशी पुनाली, पुष्पेंद्र चौबीसा पाडवा, नवनीत भट्ट, हरी मुख, सुजीत चौबीसा, अनिल पंड्या, राजेश पाटीदार, देवीलाल फलोत, सुरेंद्र भट्ट, नारायण पंड्या, कीर्ति भाई सहित विप्र वर उपस्थित थे। संचालन दीपक जोशी ने किया व आभार प्रदीप गामोठ ने माना।

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV