सागवाडा अस्पताल में डॉक्टर ने स्टोरकीपर से की हाथापाई, विरोध में स्टोर कार्मिको ने किया कार्य बहिष्कार

On

सागवाडा(डूंगरपुर)। डूंगरपुर जिले के सागवाडा राजकीय अस्पताल में, एक डॉक्टर द्वारा अस्पताल के स्टोर कीपर को धमकी देने, और हाथापाई का मामला सामने आया है। इधर स्टोर कीपर से घटना के विरोध में, स्टोर के अन्य कार्मिको ने, अपने कार्य का बहिष्कार कर दिया। इधर, डॉक्टर द्वारा माफ़ी मांगने पर, 2 घंटे बाद स्टोर कार्मिक काम पर लौटे। 
जिले के सागवाडा राजकीय अस्पताल में शनिवार को स्टोर कीपर योगेन्द्र सिंह राणावात और डॉक्टर हितेश डामोर के बीच वाउचर को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान डॉक्टर हितेश डामोर ने स्टोर कीपर को धमकी देने के साथ हाथापाई की। वही इस मौके पर अन्य स्टाफ ने बीच बचाव किया। इधर घटना के विरोध में स्टोर कार्मिको व नर्सिंग कार्मिको ने अपना कार्य का बहिष्कार कर दिया। जिसके तहत स्टोर कार्मिको ने अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया। करीब 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद डॉक्टर हितेश डामोर ने माफ़ी मांगी, जिसके बाद कार्मिक वापस काम पर लौटे। 

Advertisement

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV