डूँगरपुर।। करोली के नजदीक आदिकाल के भुवनेश्वर शिवालय पर ब्रम्ह मुहूर्त में शिव भक्तों द्वारा डूँगरपुर नगर से प्रातः 04 बजे 13 किलोमीटर जाकर रोजाना स्वयम्भू भगवान भोलेनाथ की सोढशोपचार विधि से नाना प्रकार की पूजन सामग्री एवम सुंगंधित द्रव्यों से पूजा की जाती है।पूजन के बाद दूध,गंगाजल,भांग,अनार रस, गन्ने के रस से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जाता है। पूजन के बाद प्रतिदिन भगवान शिव का अलग अलग मनमोहक श्रृंगार किया जाता है।श्रावण मास की एकम से ये पूजा प्रारम्भ की जाती है जो पूरे महीने अनवरत चलती है।जितेंद्र जोशी के आचार्यवत में जिग्नेश श्रीमाल, मयंक श्रीमाल, नितिन चेतन लाल श्रीमाल, राहुल श्रीमाल,इंदरलाल पंवार, जगदीश पटेल, पंकज कलाल द्वारा प्रतिदिन स्वयम्भू भुवनेश महादेवजी की मासीक पूजा की जाती है जो कई वर्षों से की जाती रही है।
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...