ओबरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओबरी में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर विद्यालय के पीईइओ सहित भंवरलाल कलाल एवं समग्र कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण कर प्रतिबद्धता के साथ अपने संकल्प को प्रस्तुत किया। इधर, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पीईईओ ओबरी, डेचा, विराट सहित क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के समस्त अध्यापको ने सामूहिक शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। अपने कर्तव्यो, अशिक्षा, जातिवाद, लिंग भेद, गरीबी, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन एवं प्राथमिकता देने विद्यार्थियो को शिक्षा देने, अनुशासित रहने, आत्मनिर्भर बनाने, स्वच्छता, अनैतिक साधनों का प्रयोग नहीं करने, राष्ट्र को सशक्त एवं सुशासित बनाने तथा अपने उत्तरदायित्व का बखुबी निर्वहन करने की जिम्मेदारी की शपथ ली गई। उधर, ग्राम पंचायत ओबरी में पंचायत समिति सदस्य दुर्गा बामणिया, सरपंच शंकरलाल डामोर, पहाडसिंह सहित कई ग्रामीणों की मौजूदगी में महात्मा गांधी जयंती मनाई गई।