15 अगस्त को शहर के लक्ष्मण मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
डूंगरपुर।। जिले में 15 अगस्त को शहर के लक्ष्मण मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा | समारोह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है | डूंगरपुर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया की 15 अगस्त को शहर के लक्ष्मण मैदान में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया जाएगा | उन्होंने बताया की सुबह 9 बजकर 5 मिनिट पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा | वही उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी | उन्होंने बताया की इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा वही विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा | उन्होंने बताया की कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे |