डूंगरपुर। जिले की जिला स्पेशल पुलिस टीम ने रविवार सुबह लकड़ी तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। डीएसटी ने गीली लकड़ियों से भरे 3 ट्रक को जब्त करते हुए चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि हाइवे से सदर थाना क्षेत्र में लकड़ी की तस्करी की जा रही है। डीएसटी प्रभारी दिलीपदान के निर्देशन में हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश, यशपाल, चालक पंकज की टीम ने मोतली मोड़ पर नाकेबन्दी शुरू कर दी।इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार तीनो ट्रको को रोककर तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो उनमें भारी मात्रा में लकड़ी भरी हुई थी। ट्रक चालक लकड़ी तस्करी को लेकर कोई जवाब भी नहीं दे सके और न ही कोई वैध कागजात उनके पास थे। इस पर डीएसटी ने लकड़ी से भरे तीनो ट्रकों को जब्त करते हुए सदर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वही ट्रक चालक मुनीर खान निवासी सलूंबर, शाहिद नूररहमान निवासी सलूंबर व हरीश बरंडा निवासी गड़ामोरैया को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में चालको से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है लकड़ी को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे, जिनका उपयोग महंगे फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/3PFyEgfClG4\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>