सीमलवाड़ा।। धार्मिक भजनों की धुन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास एवं वृक्षारोपण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया । सीमलवाडा विश्व आदिवासी दिवस पर भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा ने सीमलवाडा मातोश्री फार्म पर मनाया । विश्व आदिवासी दिवस जनजाति मोर्चा द्वारा धूमधाम से जिला महामंत्री नानूराम परमार ,जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री विजय पाल डोडियार , एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष खतुराम ,गोविंद अहारी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य भवर लाल कलासुआ ,महावीर ननोमा ,सुंदर खाट, मनीष सरपोटा,मोहन ,भवर कोटेड, रतन लाल महाराज समेत सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारी ने भजन कीर्तन ,वृक्षारोपण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया । साथ ही भवरालाल कलासुआ ने बताया कि पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे ओर तत्कालीन मंत्री सुशील कटारा ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने सार्वजनिक समारोह की शुरुआत की, उसके लिए सरकारी कार्यालय में अवकाश भी घोषित किया गया। कुछ शक्तियां जो समाज को गुमराह कर रही है , ऐसी शक्तियों से सावधान रहने की अपील की ।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष खातुराम रोत ने किया। कार्यक्रम के दौरान गोविंद गुरु, संत सुरमाल समेत के भजनों पर झूम उठे। वक्ताओं ने कहा कि गोविंद गुरु की भविष्यवाणी वर्तमान में सार्थक हो रही है। आदिवासी समाज आगे बढ़ रहा है। आदिवासी को हिंदू नही होने की उलाहना दी जा रही है जो की सरासर गलत है, कुछ बाहरी शक्तियां आदिवासी समाज को तितर बितर करने का प्रयास कर रही है।