डूंगरपुर।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने डा अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मना वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर सागवाड़ा, गलियाकोट, चीतरी मंडल और गोरेश्वर में पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी मनोज सामरिया ने डा अब्दुल कलाम के जीवन के बारे में जानकारी दी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख़ राजु भाई बर्तन वाला ने कहा कि डा अब्दुल कलाम एक मध्यम परिवार से थे और इनका जीवन संघर्ष भरा गुजरा जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री रईस भाई, गोरेश्वर मंडल अध्यक्ष असलम शेख, चितरी मंडल अध्यक्ष अरशद शेख, जीवा भाई डामोर, समद शेख, दिलावर खान, दिवडा छोटा उप सरपंच नकुल पाटीदार, शाईद सिंधी निरज सामरिया उपस्थित थे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/4a4RE5Ae47E\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>