झौथरी | काली पिता गंगा वरहात निवासी गंधवा फला पालियाखेड़ा की शादी हलिया बरंडा निवासी टांडा धम्बोला में कराई थी | जिसकी उम्र करीब 55 से 60 वर्ष है | काली बरंडा गत सोमवार से अपने घर से गंधवा पीहर जाने के लिए निकली थी | महिला मानसिक रुप से अस्वस्थ होने के कारण राह भटक गई और पीहर नही पंहुची थी | जिस पर परिवार वालों ने सगा संबंधी व इधर-उधर परिचित लोगो से पता किया परंतु कोई पता नहीं लगा | फिर इसके परिवार जनो ने सौशल मिडीया पर गुमशुदा की सूचना डाली थीं | इसके आधार पर हमने काफी कोशिश की फिर पता नहीं चला | सखी वन स्टॉप मोडासा अरवल्ली गुजरात से सूचना मिली की एक महिला हमारी संस्था को मिली है | जिस पर महिला की जानकारी लेने के लिए ग्राम पंचायत हड़मतिया के सरपंच पति व समाजसेवी ईश्वरलाल विहात ने पूरा पता लगाया और पीहर परिवार को अवगत कराया और ससुराल पक्ष को भी अवगत कराया | बाद में उसके दो पुत्र मरता पिता हलिया व चुन्नीलाल हलिया बरंडा ने अपनी मां होना स्वीकार किया | पीहर पक्ष व सुसराल पक्ष के परिवार के साथ पंहुचकर गुमशुदा महिला काली को लेकर घर लौटे | इस दौरान समाजसेवी ईश्वरलाल विहात सहित महिला के पुत्र व भाई सहित मौजूद थे | सप्ताह भर बाद घर लौटने पर परिवार में खुशियां छा गई | उल्लेखनीय है कि गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा में सखी वन स्टॉप संस्था सडको पर लावारिस मिली महिलाओं को सुरक्षित संस्था मे केयर करते हुए संबधित परिवार जनो तक पंहुचाने का नेक कार्य कर मानवता की मिसाल पेश कर रही है |