ओबरी ।। थाना क्षेत्र के हेंगुडातलाई की घटना
ओबरी। कस्बे के हेंगुडातलाई में एक युवक की मौत की सूचना पर ओबरी थाना पुलिस मौके पर पहुची। परिजनों ने प्रथम दृष्टया सर्पदंश से मौत होने की आशंका जताई। सोमवार को पुलिस ने सागवाडा चिकित्सालय में पीएम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि ओबरी के हेंगुडातलाई निवासी कमा उर्फ कमलेश पुत्र रामा डामोर की मौत की थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को कमलेश बकरियां चराने गया था। शाम को घर आया व रात को खाना खा कर परिवार के साथ सो गया। सोमवार को सुबह बिस्तर से नहीं उठने पर परिजनों ने थाने में सूचना दी। सूचना पर हेड कांस्टेबल हरीशचन्द्र पाटीदार व कांस्टेबल कन्हैयालाल डामोर हेंगुडातलाई पहुचे। शव को ओबरी सीएचसी लाया गया। यहा से शव को पीएम के लिए सागवाड़ा चिकित्सालय ले गए। पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया परिजनों ने प्रथम दृष्टया कमलेश की मौत सर्पदंश से होने की आशंका जताई है पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चल पायेगा।