सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले के खेलों से जुड़े शारीरिक शिक्षकों की वर्चुवल बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान सरकार के द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया गया । इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व खेल मंत्री अशोक चांदना के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया । वही वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरीश चन्द्र पाटीदार अंबाडा ने कहा कि ऐसे नए आयोजन से हर गांव से खिलाड़ी तैयार होंगे और युवा खेलों की ओर आकर्षित होंगे। प्रतिवर्ष अक्टूबर नवम्बर में आयोजित होने वाले इस आयोजन से राजस्थान में खेलों का विकास होगा। ज्ञातव्य है कि खेलों के इस नवाचार में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी । जिससे राज्य में खेलो के प्रति अच्छा वातावरण बनेगा । इस अवसर पर मनोज पण्ड्या कनबा, अनिता शर्मा डूंगरपुर, वीरेन्द्रसिंह राव झांखरी, मगनलाल यादव सागवाड़ा, भूपेश कोठारी सीमलवाड़ा, बापूलाल माली जेठाणा, आरती पण्ड्या भीलूड़ा, हेमेन्द्र माली डूंगरपुर, हरीश डेन्डोर ठाकरडा, वीरमल डेन्डोर दिवडा छोटा ओर सुशीला पाटीदार चाडोली उपस्थित थे।