सागवाड़ा | डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा महिपाल खेल मैदान में एक जनवरी से 7 जनवरी तक होने वाली गौ कथा को लेकर श्री मद भागवत सत्संग समिति व सर्व समाज सागवाड़ा और गौ रक्षक दल सागवाड़ा के तत्वाधान में शुक्रवार को भूमि पूजन कर ध्वज स्थापना की गई। भूमि पूजन में यजमान हडमाला निवासी बालकृष्ण पंड्या व पंकज व्यास रहे।
भूमि पूजन उत्सव उदयरामजी महाराज, प्रभुलाल वाड़ेल, दिनेश खोड़निया, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, तहसीलदार रमेश चंद्र वाडेरा, लालशंकर पाटीदार, गायत्री शक्ति पीठ से हरिमुख भट्ट, अशोक जैन, शिक्षाविद देवशंकर सुथार, जयंतीलाल मोची, पार्षद भारत जोशी, वेलचंद पाटीदार के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान संचालन जीतेंद्र सुथार और आभार गिरीश सोमपुरा ने जताया।
इस अवसर पर ललित पंचाल, नानूराम पटेल, मुकेश भोई, हरीश सोमपुरा, लालशंकर बुनकर, गटु भाई, इंद्रजीत मकवाना, भरत जोशी, सुमन गुप्ता, प्रह्लाद जोशी, प्रकाश खटिक, मनोज कंसारा, प्रदीप जोशी, गिरीश सोमपुरा समेत कई नागरिक मौजूद रहे।