डूंगरपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एवीवीएनएल का कमर्शियल असिस्टेंट व दलाल एक लाख 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

On

आसपुर। डूंगरपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है | डूंगरपुर एसीबी डिप्टी हेरम्ब जोशी के नेतृत्व में टीम ने अजमेर डिस्कोम के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट हंसराज जाट व दलाल बबलू गुर्जर को एक लाख 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है | आरोपियों ने ये राशी  एसआईपी कनेक्शन का डिमांड जल्द जारी करने की एवज में मांगी थी | फिलहाल एसीबी की कार्रवाई चल रही है |

डूंगरपुर एसीबी के डिप्टी हेरम्ब जोशी ने बताया की आसपुर उपखंड क्षेत्र के काटडी निवासी रोहित पंचाल ने डूंगरपुर एसीबी ऑफिस में शिकायत की थी | शिकायत में रोहित पंचाल ने बताया था कि उसके पिता गणेशलाल लोहार के नाम से पूंजपुर में शिवम फेब्रीकेशन एवं बिल्डिंग मटेरियल कारखाना है | जिसके लिए आसपुर सहायक अभियंता कार्यालय में लघु उद्योग पावर (एसआईपी) विद्युत कनेक्शन की फ़ाइल लगाईं थी | जिसके कनेक्शन की कार्रवाई करने व पत्रावली में जल्द डिमांड जारी करवाने के लिए आसपुर सहायक कार्यालय में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट हंसराज जाट एक लाख 30 हजार की डिमांड कर रहे है | डिप्टी हेरम्ब जोशी ने बताया की परिवादी की ओर से मिली शिकायत पर 14 दिसम्बर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया | सत्यापन होने पर आज एसीबी ने आसपुर में ट्रेप का जाल बिछाया और परिवादी को रिश्वत के एक लाख 10 हजार की राशी लेकर भेजा | परिवादी ने हंसराज के दलाल पेटी कांट्रेक्टर दौसा जिला निवासी बबलू गुर्जर को रिश्वत की  एक लाख 10 हजार की राशी दी | जिस पर एसीबी ने दलाल बबलू गुर्जर को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया | वही कमर्शियल असिस्टेंट हंसराज जाट को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया | इधर फिलहाल मौके पर एसीबी की कार्रवाई जारी है  | 

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV