सागवाड़ा | बैंक ऑफ बड़ौदा बाँसवाड़ा क्षेत्र द्वारा मंगलवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड पर बड़ौदा किसान पखवाडे का आयोजन किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा संस्थापक की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित व पुष्पांजलि अर्पित की
किसान पखवाडे की की अध्यक्षता बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख हर्षद टी. सोलंकी द्वारा की गई। किसान पखवाड़ा कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले अतिथियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा संस्थापक महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह में इनकी रही उपस्थिति
किसान पखवाडे में नेटवर्क उप महा प्रबंधक संतोष कुमार बंसल, बाँसवाड़ा क्षेत्रीय प्रमुख डॉक्टर भींवा राम चौधरी, उप क्षेत्रीय प्रमुख जवानमल रमेशा एवं क्षेत्रीय कार्यालय की टीम, अग्रणी जिला प्रबंधक डूंगरपुर जे पी मीना, अग्रणी जिला प्रबंधक बाँसवाड़ा हेमेंद्र जायसवाल, सभी शाखा प्रमुख, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा किसानों ने भाग लिया। इस दौरान किसानो, स्वयं सहायता समूह और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऋण वितरण किया गया।
कृषि ग्राहकों का एक विश्वासी और मजबूत आधार है "बैंक ऑफ बड़ौदा"- सोलंकी
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख हर्षद टी. सोलंकी ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पास किसानों व कृषि ग्राहकों का एक विश्वासी और मजबूत आधार है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा कृषि क्षेत्र की सेवा करने वाले अग्रणी बैंकों में से एक है।
डूंगरपुर जिले में किसान पखवाडे के आयोजन से मुझे मिली खुशी - सोलंकी
हमें डूंगरपुर जिले में किसान पखवाडे का आयोजन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। किसान पखवाडे के माध्यम से हमें कृषक समुदाय के साथ जुड़ाव बढ़ाने और हमारे सम्मानित किसानो व कृषि ग्राहकों की बैंकिंग और वित्तपोषण आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे।
किसानों के घर घर तक पहुंचेगा बैंक ऑफ बड़ौदा - सोलंकी
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के दौरान, बैंक ऑफ बड़ौदा किसानों तक पहुंचेगा और “घर-घर केसीसी अभियान” के तहत किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि उत्पादों, योजनाओं/ऑफर, कृषक समुदाय के लाभ के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पेश किए गए डिलीवरी चैनल तथा विभिन्न पहलों के बारे में जागरूकता पैदा करेगा।
किसानो को किया 25 करोड़ का ऋण वितरित
वही जिले की 33 शाखाओं द्वारा 233 समूहों की लगभग 2400 महिलाओं को 14 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए वही किसान पखवाडे में 480 किसानो को 11 करोड़ का ऋण मिलाकर कुल 25 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।