सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ा ब्राह्मणिया के कार्मिकों की सयुक्त बैठक सस्थाप्रधान कुन्दन पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रधानाचार्य कुन्दन पाटीदार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत गामडा ब्राह्मणिया को कुल 1356 वृक्ष लगाने का लक्ष मिला है जिसमें राउमावि गामड़ा ब्राह्मणिया को 1045, राप्रावि वाघ मारिया को 96, राप्रावि घाटियां तलाई को 88, बटियाला फला को 65 और प्रजापत फला को 62 वृक्षारोपण का टारगेट दिया गया है। नीम, शीशम, आवला, अमरूद, सीता फल, नींबू आदि वृक्ष विद्यालय, खेल मैदान तथा ग्राम पंचायत के खाली परिसर में डेढ़ बाई डेढ़ के खड्डे में रोपे जायेंगे। बैठक में सीबीईओ नरेन्द्र भट्ट के संदेश को सुनाया गया। प्रभारी हरिश चन्द्र पाटीदार ने इस पवित्र कार्य में सभी लोक सेवकों से मन से जुड़ने का आव्हान किया। बैठक में प्रकाशचन्द्र सुथार, नरेश कुमार यादव, उपेन्द्र भावसार, देवीलाल यादव, मगनलाल मीणा, नीशा पाटीदार, गजविरसिंह चौहान, अंजना पाटीदार, भवरलाल खांट, कुंजन जोशी उपस्थित थे।