सागवाड़ा । विश्व तंबाकु निषेध दिवस को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डूंगरपुर के अध्यक्ष सुनील कुमार पंचोली तथा तालूका विधिक सेवा समिति सागवाडा के अध्यक्ष परमवीर सिंह चौहान के निर्देशन में पंचायत समिति सभागार मे शिविर का आयोजन हुआ। परमवीर सिंह चौहान ने तंबाकु एवं नशे के दुष्प्रभाव एवं उसके रोकथाम के बारे में विधिक प्रावधानो की भी सरल रूप से व्याख्या करते हुये उपस्थित जन समूह को विस्तृत जानकरी एवं मार्गदर्शन दिया। साथ ही आगामी 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण राजीनामा के माध्यम से निस्तारीत करने बाबत भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मे विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी, सीडीपीओ पारी परमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी मानशंकर कटारा, भरतलाल कलाल, सहायक अभियंता विकास पाटीटार समेत ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनिकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचायत समिति स्टाफ और सचिव लोकेश चौबीसा, पीएलवी हिम्मत भगोरा, तेज प्रकाश विजय सेवक समेत 250 लोग उपस्थित रहे।