सागवाड़ा । भीषण गर्मी के बावजूद शहर में लगे वॉटर कूलर व प्याऊ बंद होने से शहर में आने वाले लोगों को मजबूरी में बाजार से पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है। बांसवाड़ा रोड़ पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर भामाशाहों के सहयोग से नगरपालिका ने 2 साल पहले वॉटर कूलर लगवाया था, लेकिन रखरखाव नहीं होने से छह माह भी लोगों को इसका फायदा नहीं मिला। यह प्याऊ पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा हुआ है। वाटर कूलर को भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र चयनित कर लगाया गया है।
पास में ही पालिका का आधुनिक सुलभ शौचालय बना हुआ है। जिसके बोर से वॉटर कूलर मय फिल्टर को पानी के लिए जोड़ा गया है। एसे में यहां वॉटर कूलर के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था के साथ ही बिजली की सुविधा भी मौजूद है, लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से इसे संचालित करने की तरफ लापरवाही बरती जा रही है। कूलर के पास ही प्राइवेट टेक्सी स्टैंड व बाजार होने से यहां दिन भर लोगों की भीड़ रहती है। लोगों को पीने के पानी के लिए भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है।