डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर लेहणा घाटी में एक ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रोले में शक्कर की बोरिया भरी हुई थी, जिसे बिखर गई। एक्सीडेंट में ट्रोले के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि खलासी गायब हो गया। बूंदी से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई चल रही है।
बिछीवाड़ा थाने के रतनपुर चौकी इंचार्ज गजराज सिंह ने बताया की आज रात के समय एक ट्रोला उदयपुर की ओर से अहमदाबाद जा रहा था। नेशनल हाइवे 48 पर बिछीवाड़ा थाने से आगे निकलते ही लेहणा घाटी में ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रोले में भरी शक्कर की बोरिया भी बिखर गई। एक्सीडेंट में ट्रोले का ड्राइवर मुकेश मीणा (32) निवासी बूंदी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि खलासी मौके से भाग गया। सूचना पर रतनपुर चौकी से हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, कांस्टेबल श्यामलाल मौके पर पहुंचे। घायल मुकेश को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। से बाद शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों का पता लगाते हुए पुलिस ने बूंदी सूचना दी। जहा से परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।