दशा हुम्मड दिगंबर जैन समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 दिसम्बर को घाटोल में

On

– दशा हुम्मड समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक पुनर्वास कॉलोनी में हुई आयोजित, तीन प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
सागवाड़ा। 18000 दशा हुम्मड़ दिगंबर जैन समाज की केंद्रीय प्रतिनिधि महासभा की बैठक समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया की अध्यक्षता में पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा में गुरुवार को हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 19 दिसंबर को घाटोल में पंचम राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिचय सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी दशा हुम्मड युवा महासभा व जैन युवा संगठन घाटोल को दी गई है। महासचिव धर्मेंद्र जैन कोहला ने बताया कि परिचय सम्मेलन में समाज के प्रत्येक परिवार के शादी योग्य युवक-युवतियों को पंजीयन करवाया जाना आवश्यक है। शिक्षण प्रबंधन के सचिव राजेश जैन ने बताया कि दशा हुम्मड शिक्षण संस्थान की ओर से विद्यार्थी स्थाई कोष की योजना लागू की गई है जिसमें डीएचएसएस में नर्सरी से आठवीं तक जिस बालक के प्रवेश के समय दो लाख 50 हजार रुपये जमा कराए जाने पर समस्त फीस माफ होगी व आठवीं के बाद ढाई लाख रुपया परिजनों को वापस कर दिया जाएगा।

समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी गांव में पंचकल्याणक, विधान या चातुर्मास के आयोजन में प्राप्त आय का पांच फ़ीसदी हिस्सा हुम्मड पुरम में शिक्षा के विकास में दिया जाएगा। बैठक में हुम्मड़ पुरम के विकास के लिए गांव गांव से सहयोग लेने के लिए समाज की कर्मचारी महासभा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक को समाज के परम संरक्षक बसंत लाल सर्राफ, मोहनलाल पिंडारमिया, महिला अध्यक्ष साधना कोठारी, कर्मचारी अध्यक्ष प्रवीण घोड़ा, शिक्षण अध्यक्ष धनपाल लालावत, हुम्मड भवन अध्यक्ष धनपाल शाह, सचिव राजेश जैन, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, अरुण जैन, निकुंज शाह, निलेश जैन, नगीन लाल जैन ने भी संबोधित किया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ इंदरमल जैन, जयंतीलाल डागरिया, महेश सेठ, जयंतीलाल कोठारी, महिपाल शाह, प्रमोद शाह, मितेश शाह, अनिल जैन तलवाड़ा, सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश के विभिन्न गांव के सेठ, पंच व प्रतिनिधि मौजूद थे। संचालन महासचिव अशोक जैन ने किया। आभार कोषाध्यक्ष प्रमोद शाह ने व्यक्त किया।

Watch & Subscribe Now Wagad Sandesh Youtube :

Advertisement

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV