मुंबई । वागड़ सन्देश के समाचार पोर्टल पर रविवार 16 जनवरी 2022 को प्रकाशित खबर "दहिसर विधानसभा में एक छोटी गलती से हो सकता है बड़ा हादसा" होने के बाद BMC प्रशासन हरकत में आया | बोरिवली ईस्ट महात्मा गॉंधी रोड के सुकरवाडी बस डिपो के बाहर दहीसर विधान सभा के वार्ड नंबर 13 में खुले रोड़ के साइड में BMC द्वारा शहर का कचरा इकट्ठा किया जा रहा था और वही पर उस कचरे को जलाया जा रहा था। जहा ये कचरा जलाया जा रहा था उसके पास ही महानगर गैस पाइप लाईन और एलेक्ट्रिक का डिब्बा लगा हुआ था | जो एक छोटी सी गलती के चलते बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ था |
प्रकाशित खबर "दहिसर विधानसभा में एक छोटी गलती से हो सकता है बड़ा हादसा" को पढने के लिए क्लिक करे
वागड़ संदेश द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद सूत्रों के अनुसार विभाग ने आनन फानन में मंगलवार को उक्त जगह से जमा कचरे को हटा दिया और इसके आसपास की जगह को साफ करवा दिया और साथ में इस जगह पर साफ सफाई रखने के होर्डिंग लगा दिए |
जनता नहीं है जागरूक
सूत्रों के अनुसार विभाग के द्वारा समय समय पर साफ सफाई की जाती है लेकिन जनता में जागरूकता के अभाव में उस जगह के आस पास अलग अलग दुकान वाले प्रतिदिन कचरे को कचरा पेटी में ना डालकर इधर उधर डाल देते है जिससे आसपास गन्दगी का ढेर लग जाता है |
विभाग करे पाबंद
क्षेत्र में कचरा फ़ैलाने वाले दुकानदारो व आमजन को BMC प्रशासन सख्ती से पाबंद करना चाहिए | अगर कोई निर्देशों की पालना नहीं करे तो भारी से भारी जुर्माना वसूल करना चाहिए |