सपना फाउंडेशन ने रक्तदान जागरूकता और ब्लड बैंक सुविधाओं पर संभागीय आयुक्त से की मुलाकात
बाँसवाड़ा / सागवाड़ा । सपना फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने आज बाँसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में रक्तदान जागरूकता और ब्लड बैंक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सपना फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में रक्तदान के प्रति आम जन में जागरूकता लाने पर चर्चा की। थेलेसिमिया के बढ़ते प्रभाव और इससे निपटने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। सागवाड़ा राजकीय अस्पताल में ब्लड बैंक में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। 14 जून को पाडवा में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में संभागीय आयुक्त को आमंत्रित किया।
संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने कहा कि सपना फाउंडेशन द्वारा किए गए इस प्रयास से क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ब्लड बैंक सुविधाओं में सुधार लाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर सपना फाउंडेशन के फाउंडर विश्वम्भर मेघवाल, सागवाड़ा प्रभारी राहुल सेवक सिलोही, पंकज पाटीदार पादरा, रोहन चोबीसा,अजय बुज, चिंतन, आयुष, भावेश, दीपक सरियोत, जिग्नेश घोटाद सहित फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित रहे।