डूंगरपुर | कुंआ थाना क्षेत्र के दरियाटी ग्राम पंचायत में एक 17 साल के किशोर का बाल विवाह रुकवाया गया। पुलिस के पहुंचते ही नाबालिग दूल्हे के घर हड़कंप मच गया। दूल्हे के नाबालिग होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बाल विवाह नहीं करवाने के लिए पाबंद करवाया।
चाइल्ड हेल्पलाइन के पर्यवेक्षक महेंद्र कलाल ने बताया- हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली की कुंआ थाना क्षेत्र के दरियाटी गांव में एक नाबालिग किशोर का विवाह करवाया जा रहा है। इस पर चाइल्ड लाइन पर्यवेक्षक, सृष्टि सेवा समिति के राजेंद्र कटारा, कुंआ थाने के हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रभुलाल की टीम दरियाटी निवासी कांतिलाल रोत के घर पहुंची। घर में शादी को लेकर उत्साह का माहौल था। लेकिन पुलिस ओर प्रशासन की टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया।
पुलिस ओर चाइल्ड लाइन की टीम ने शादी को लेकर पड़ताल की। कांतिलाल के बेटे की शादी करवाई जा रही थी। पुलिस ने उसके जन्म को लेकर दस्तावेज मांगे। डॉक्यूमेंट में दूल्हे किशोर की उम्र 17 साल पाई गई। जिस पर चाइल्ड लाइन और पुलिस ने बाल विवाह रुकवा दिया। वहीं, उसके माता-पिता को किशोर के बालिग होने के बाद हो शादी करवाने के लिए पाबंद करवाया गया।