सागवाड़ा | विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी जिला सागवाडा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडपे के आव्हान पर जम्मू में वैष्णो देवी यात्रा में गए लोगों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव लेकर सरकार से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल आतंकियों पर सख्त से सख्त कदम उठाकर उनको अति शीघ्र पकड़कर फांसी की सजा देने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि अजमेर में भी नाबालिग बालिकाओं के साथ षड्यंत्र कर वीडियो क्लिप बनाकर उन लोगों के साथ ब्लैकमेल कर बलात्कार करने वह उनसे पैसा एठने के लिए भयंकर बड़े स्तर पर एक षड्यंत्र किया गया है।
1992 में भी अजमेर में हुआ था इसी तर्ज पर पुन वापस हो रहा है उनको भी पकड़ कर उन लोगों को भी फांसी की सजा दी जाए और देश में इस प्रकार के जो कृत्य किए जाते हैं उनको पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर विशेष प्रांत संपर्क प्रमुख नरेंद्र भगत, विभाग मंत्री अमृतलाल पाटीदार, सागवाड़ा जिलाध्यक्ष रवि प्रताप पारगी, बजरंग दल जिला संयोजक अनुराग रावल, एडवोकेट कमलेश्वरी गुप्ता, पंकज पाटीदार, नगर संरक्षक हसमुख भावसार, सरोदा अध्यक्ष गणेश लाल पुरोहित, मंत्री विनोद, प्रकाश व्यास, प्रधान ईश्वर लाल चरपोटा, दशरथ खटीक, शिवांग पवार, भूपेश पवार, श्याम भट्ट, मंगलेश वाडेल, हितेश गौ रक्षा प्रमुख, निर्मल पाटीदार, जुगनू जानी, सुमित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।