सागवाड़ा। आसपुर मार्ग पर स्थित योगेंद्र गिरी के पास बने प्रभु दास धाम राम द्वारा का दितीय पाटो उत्सव बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में पंडित विनोद त्रिवेदी द्वारा दरियाव महाराज की गादी की पूजा अर्चना कि गई। तत्पश्चात ब्रह्मलीन प्रभु दास महाराज का निर्वाण दिवस होने के कारण उनके जीवन चरित्र व सागवाड़ा में उनके द्वारा की गई तपस्या वह प्रसंगों को संत श्री उदय राम जी महाराज द्वारा अपने प्रवचन के दौरान बताया गया। प्रभु दास धाम राम द्वारा समिति द्वारा जगन्नाथ पुरी यात्रा करके आए सभी तीर्थ यात्रियों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया और संस्कार भारती के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इस पुनीत अवसर पर जगन्नाथ पुरी यात्रा कर लौटे भक्तों द्वारा महा प्रसादी का आयोजन रखा गया तथा साबला डूंगरपुर बांसवाड़ा परतापुर से आए भक्तों को महाप्रसाद करवाया गया इस दौरान स्थानीय भावसार समाज के अध्यक्ष रमाकांत भावसार नवयुग मंडल अध्यक्ष मोहित भावसार तथा केंद्रीय कमेटी के नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हितेंद्र भावसार प्रभु दास राम द्वारा की महिला मंडल के अध्यक्ष मोनिका भावसार, दिनेश शर्मा, प्रसाद भावसार, लाला भाई भावसार,धनपाल भावसार,धर्मीलाल कंसारा, हेमंत भावसार, शान्ति लाल,जयप्रकाश भावसार, गोपाल भावसार प्रहलाद भावसार, जितेन्द्र सुथार,ललित चोहान,आदी मौजूद रहे उक्त जानकारी प्रभु दास धाम के उपाध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला द्वारा दी गई।संचालन गजेन्द्र भावसार साबला वाले ने किया ।