सीमलवाड़ा।
धंबोला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई भैयालाल आंजना ने बताया कि डीपी से ऑयल चोरी के मामले में दो आरोपियों को एवं सीमलवाड़ा से मांडली सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों के साथ तोड़फोड़ एवं मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सहायक अभियंता विद्युत निगम हर्षद पंचाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें सरथुना में एक डीपी से ऑयल चोरी का मामला दर्ज कराया था जिसमें कार्रवाई करते हुए सरथुना निवासी मदन सिंह उर्फ मधु पुत्र राम सिंह उर्फ रामा डामोर एवं रोहनिया थाना मेघरज गुजरात निवासी लाला पुत्र माधव भाई पांडोर को गिरफ्तार किया है । दूसरा मामला गोरादा निवासी प्रभुलाल पुत्र शंकरलाल हिरात ने मामला दर्ज कराया था जिसमें बताया कि सड़क निर्माण कार्य मैं ठेकेदार के पास डंपर चालक है। जिसके साथ 7 दिसंबर को निर्माण कार्य के दौरान 10 -12 जनों द्वारा शराब पीने पैसे मांगने एवं प्रतिमाह 25000 रंगदारी को लेकर अवैध रूप से दबाव बनाने, वाहनों पर पथराव कर जेसीबी और डंपर के कांच फोड़ देने एवं मजदूरों से मारपीट का आरोप लगाया था। प्रकरण में सीमलवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई बंशीलाल पाटीदार ने जांच कर कार्रवाई करते हुए शीथल निवासी नटवरलाल पुत्र फुदा डामोर, गुंदीघाटा निवासी गोपाल पुत्र नगजी कटारा एवं रास्ता पाल निवासी अरविंद पुत्र लालूराम आमलिया को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।