सागवाड़ा । राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के तत्वाधान मे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नम्बर 1 में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। शिविर संचालक मोहनलाल पाटीदार ने समस्त बच्चों को धूम्रपान नहीं करने की शपथ दिलाई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित बच्चो द्वारा निबंध एवं आशु भाषण के साथ स्लोगन लिखने का भी आयोजन किया गया । बच्चों ने अपने अपने विचार तंबाकू से होने वाले नुकसान के साथ ही इसके दुष्परिणामों एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखने एवम तम्बाकू खाने से होने वाली भयंकर बीमारियों के बारे में बताया ।भूपेंद्र सोनी ने अपने उद्बोधन में परिवार के सभी सदस्यों को तंबाकू एवं उससे बनने वाले उत्पादों को खाने से होने वाले भयंकर दुष्परिणामों के बारे में बताया । सांची कृष्णा निर्जला आदि ने तंबाकू खाने एवं इससे दुष्परिणामों पर अपने विचार प्रस्तुत किए । हितेश भावसार ने स्काउट गीत प्रस्तुत कर समा बांधा।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम पुरोहित अनूप जैन विष्णु कुमार एकोत कल्पना पाटीदार हिमानी चौहान केडी खींची मोना भोई अश्विनी सुथार राहुल भोई उपस्थित रहे।