मुंबई । दहीसर विधान सभा के वार्ड नंबर 13 में यकायक एक भयानक हादसे की बू दिखाई दी। बोरिवली ईस्ट महात्मा गॉंधी रोड के सुकरवाडी बस डिपो के बाहर दहीसर विधान सभा के वार्ड नंबर 13 में खुले रोड़ के साइड में BMC द्वारा शहर का कचरा इकट्ठा किया जा रहा हैं। वही पर उस कचरे को जलाया जा रहा है। इस फोटो में खास बात यह दिखाई दे रही है कि जलते कचरे के पास में ही महानगर गैस पाइप लाईन है और एलेक्ट्रिक का डिब्बा लगा हुआ है।
विभाग इस मंज़र को अनदेखा कर रहा है। वही विधानसभा के 13 नंबर वार्डवासियों ने विभाग से कई मर्तबा इस समस्या से अवगत कराया साथ ही आमजन की पहली मांग यह रही कि मुंबई मे खुली कचरा पेटी बंद होनी चाहिए।
इस खबर की वागड़ संदेश पुष्टि नही करता है यह जानकारी सोशल नेटवर्किंग से लिया गया है। लेकिन जिस तरह से तस्वीरे बोल रही है उससे से कालांतर में एक बड़े हादसे का अंदेशा लगाया जा रहा है।