भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमाओं की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
धार्मिक आयोजन के तहत शनिवार सुबह मंदिर चौक पर प्रतिष्ठाचार्य कन्हैयालाल भट्ट, सह आचार्य प्रकाश पाठक, हिमांशु पंड्या, अरविंद भट्ट सहित कई विप्रवरो के मंत्रोच्चारो के साथ मुख्य यजमान केवलजी धुलजी पाटीदार, प्रधान कुंड के कालूराम धूलजी पाटीदार, कीर्ति स्तंभ के प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, ध्वज दंड के कालूराम मोगजी पाटीदार, हनुमान मूर्ति के चेतन रामेंग पाटीदार, गणेश मूर्ति के रामेँग प्रेमजी पाटीदार, योनीकुंड के राकेश देवीलाल पंचाल, चतुरास्त्र कुंड के सुरेश कालूराम पाटीदार, त्रिकोण कुंड के वासुदेव बादरजी पाटीदार, पद्मकुंड के मगनलाल भुराजी पाटीदार, अर्धचंद्र कुंड के कांतिलाल रतनजी तेली, अष्टकोण कुंड के अमरसिंह भेरू सिंह राव, वृत्त कुंड के हरीश नाथूजी पाटीदार, शटकोण कुंड के चेतन हरेंग पाटीदार, घंटा स्थापना के यजमान जितेंद्र नाथूसिंह राव द्वारा विधि विधान से गणपति पूजा, पुण्यावाचन, मातृका पूजन आदि कई पूजन किए।
जिसके बाद बैंड बाजे के साथ प्रतिमाओं को यजमानों के साथ रथ में विराजित कर मंगल गान के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मंदिर चौक से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर पहुंची जहां गरबा रास खेला गया। जिसके बाद शोभा यात्रा स्कूल रोड से राव मोहल्ला, ब्राह्मण मोहल्ला, पंचाल मोहल्ला होते हुए पाटीदार बस्ती से होते हुए वाडा मोड़ के पास स्थित कुंए पर पहुंची जहां से जल कलश में भरकर नाचते गाते मंगल गान के साथ मंदिर चौक पहुंची। शोभा यात्रा में धर्म ध्वजाओ के साथ सैकड़ो महिला पुरुषो ने उत्साह से भाग लिया।
वही युवाओं ने एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के उद्घोष लगाए। शोभा यात्रा के बाद यज्ञ स्थल पर पूजन हुए व अंत में आरती और महाप्रसाद का आयोजन होगा। आयोजन के तहत 14 अप्रैल को विधि विधान से विष्णु यज्ञ, नारायण यज्ञ, राम यज्ञ, हनुमंत यज्ञ व लक्ष्मी यज्ञ होगा तथा शाम को महाप्रसाद होगा। वही 15 अप्रैल को अभिजीत मुहूर्त में मूर्तियों की स्थापना कर आयोजन की पूर्णाहुति होगी साथ ही महा प्रसाद का आयोजन होगा।
ख़बर देखनेके लिए सब्सक्राइब करे (Wagad Sandesh)