
आदर्श, संजीवनी समेत अन्य क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से ठगी के शिकार निवेशकों ने शहर में निकाली रैली
डूंगरपुर। जिले में आदर्श, संजीवनी समेत अन्य क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से ठगी के शिकार निवेशकों ने शुक्रवार को शहर में रैली निकाली साथ ही तहसील चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। वही एडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निवेशकों के 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वापस दिलाने की मांग रखी है। एडवाइजर वेलफेयर सोसायटी ट्रस्ट के बैनर तले संजीवनी, आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव समेत कई सोसायटी से ठगी के शिकार निवेशक बादल महल के पास एकत्रित हुए। देवीलाल कोटेड, महेंद्र पंड्या, अरविंद कुमार जैन, योगेशचंद्र रोत के नेतृत्व में रैली निकाली गई। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली पुराना बस स्टैंड से तहसील चौराहा पंहुची। निवेशकों ने चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर जमकर नारे लगाए और भुगतान मांगा। इसके बाद रैली पंचायत समिति के सामने से होते हुए कलेक्ट्री पंहुची और प्रदर्शन किया। निवेशकों ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 21 लाख निवेशकों के 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि को वापस दिलाने की मांग रखी।
ट्रस्ट के गुणवंत कलाल ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव समेत कई सोसायटी केंद्रीय सहकार विभाग द्वारा पंजीकृत सोसायटी है। इसमें कई लोगों ने अपनी बचत को निवेश किया ताकि समय पर इस राशि का उपयोग कर सके। लेकिन सोसायटी पर कार्रवाई से लाखों निवेशकों के करोड़ो रूपये फंस गए। सोसायटी के मालिकों को जेल में डाल दिया गया। इसके बाद से भुगतान नहीं हुआ है। कई लोगों की जमा राशि परिपक्व हो गई, लेकिन उनका भुगतान भी नहीं किया है। ऐसे में जिन लोगों ने राशि जमा करवाई उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। निवेशकों ने उनकी जमा राशि का भुगतान करवाने की मांग रखी है।
Advertisement

About The Author
Related Posts
Post Comment
Advertisement

Comment List